मिर्जापुर, दिसम्बर 17 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव में मंगलवार की दोपहर मजदूर का चारा मशीन से हाथ कट गया। परिजनों ने उसे सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। क्षेत्र के ददरा पहाड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय आकाश पुत्र संतोष मजदूर है। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार को आकाश गांव में ही चारा मशीन से पुआल की कुट्टी की कटाई कर रहे थे। उसी समय अचानक आकाश का हाथ चारा मशीन में फंस गया। जब तक लोग ट्रैक्टर बंद करते, तब तक युवक का पूरा हाथ कट गया। घटना से अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख उसे मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्त...