मिर्जापुर, मई 7 -- राजगढ़। क्षेत्र के मगरदहा गांव में मंगलवार की दोपहर तीन वर्षीय बालिका की चारा मशीन से हाथ की अंगुली कट गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। गांव निवासी राजेश की तीन वर्षीय पुत्री आरुषि कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेल खेल में आरुषि चारा मशीन में लकड़ी डालकर दूसरे साथी से मशीन चलाने को कहा। दूसरे साथी ने मशीन चला दिया। लकड़ी काटने में आरुषि की अंगुली कट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...