मिर्जापुर, जून 22 -- राजगढ़। क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी एक बालक के हाथ की अंगुलियां चारा मशीन से कट गई। उसे राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिए। विशुनपुरा गांव निवासी देवराज का चार वर्षीय पुत्र रेयांश पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलत हुए बालक पड़ोसी के घर के रखी हुई चारा मशीन के पास छुप गया। इसी दौरान दूसरे बालक ने मशीन चला दी, जिससे रेयांश के दाहिने हाथ की दो अंगुलियां कट गई। अंगुली कटते ही रेयांश रोने लगा। शोर सुनकर पहुंचे परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर के लिए रेफर कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...