प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 13 -- अंतू, हिन्दुतान संवाद। खेल रहे पांच साल के बच्चे के ऊपर चारा मशीन गिर पड़ी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। अंतू थानाक्षेत्र के पश्चिम गांव निवासी संदीप पाल घर मजदूरी करता है। उसकी एक बेटी परी और पांच साल का बेटा अवि उर्फ अभी था। गुरुवार अपराह्न करीब तीन बजे अवि घर के बाहर रखी चारा मशीन के हैंडल से खेल रहा था। अचानक चारा मशीन असंतुलित होकर उसके ऊपर गिर गई। जिसमें दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत ...