बिजनौर, जुलाई 16 -- हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव पिलाना में मंगलवार सुबह पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला को सीएचसी हल्दौर ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। गांव पिलाना निवासी किशवरी खातून (57 वर्ष) मंगलवार को अपने पति मोहम्मद शाहिद के साथ पशुओं के लिए जंगल से चारा लेने गई थी। शाहिद ने बताया कि घास काटने के लिए किशवरी जैसे ही खेत में बैठी तो पहले ही घात लगाए बैठे गुलदार ने पीछे से हमला करते हुए किशवरी की गर्दन पकड़ ली। यह देख शाहिद ने शोर मचाया तो गुलदार किशवरी को छोड़कर खेतों में भाग गया। शाहिद ने तत्काल ही गांव में सूचना दी, जिस पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने किशवरी को सीएचसी हल्दौर में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत...