कौशाम्बी, मई 24 -- पूरब-पश्चिमशरीरा के गौतमबुद्ध नगर मोहल्ला निवासी शंकरलाल की कई साल पहले मौत हो चुकी है। पत्नी चंदना देवी बच्चों के साथ खेती किसानी कर परिजनों का भरण पोषण करती है। शनिवार की सुबह उसकी 11 वर्षीय बेटी अंतिमा जानवरों के लिए चारा काटने खेत पर गई थी। चारा काटते समय अचानक सांप ने किशोरी को दंश लिया। किशोरी की चीख सुनकर आसपास खेतों में मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों को दी। किशोरी को झाड़ फूंक करने वाले के पास ले जाया गया, लेकिन किशोरी की हालत में सुधार नहीं हुआ, बल्कि स्थिति और खराब हो गई। इसके बाद किशोरी को मेडिकल कालेज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...