भदोही, अप्रैल 28 -- भदोही, संवाददाता। नए जिलाधिकारी के आने के बाद पुरानी शिकायतों पर राजस्व विभाग ने तेजी से अमल करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को चरागाह एवं स्कूल की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। ज्ञानपुर के तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को फोर्स एवं राजस्व विभाग की टीम को लेकर घूरीपुर गांव में पहुंचे। जहां पर चरागाह की जमीन पर कब्जा किया गया था। उसे हटवाने का काम किया गया। इसके अलावा नेवादा के प्राथमिक विद्यालय भूमि से भी अवैध कब्जा हटवाया गया। ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया। साथ ही चेताया कि दोबारा ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उधर, प्रशासन के कदम से गांव में अफरा-तफरी का आलम रहा। खासकर अतिक्रमणकारियों में। देर से ही सही अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लेने का...