लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ। संडीला से लखनऊ के दैनिक यात्री का सामान चारबाग स्टेशन से चोरी हो गया। यात्री ने जीआरपी को तहरीर दी है। संडीला निवासी यात्री अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि वह गुरुवार को नौचंदी ट्रेन पकड़ने के समय रात 11:30 बजे प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंचे थे जहां उनका सामान चोरी हो गया। सामान की कीमत 25,390 है। जीआरपी ने बताया कि प्लेटफार्म पर कैमरे बंद हैं। यात्री ने कहा कि चारबाग जैसे संवेदनशील क्षेत्र में कैमरे बंद होने से यहां की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...