लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को कुलियों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के पदाधिकारी सुरेश यादव ने कहा कि रेलवे बोर्ड की ओर से बच्चों की शिक्षा, गेस्ट हाउस और मेडिकल जैसी मूलभूत सुविधाएं पॉलिसी में हैं, लेकिन इन्हें लागू नहीं किया जा रहा है। दिव्यांग लोगों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था स्टेशन पर है, लेकिन इसमें सभी तरह के यात्रियों को सुविधा दी जा रही है। इससे कुलियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। बोर्ड पालिसी के अनुसार काम होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। कई जगहों पर बैटरी रिक्शा मनमाने चलाएं जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...