लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ। काम में लापरवाही बरतने पर चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) गौतम कुमार निलंबित कर दिए गए। आलमबाग बस स्टेशन के सलाहकार (संचालन) निर्मल कुमार वर्मा की संविदा समाप्त कर दी गई है। यह कार्रवाई परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन निगम के एमडी ने की। एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री ने 8 अगस्त को आलमबाग बस टर्मिनल का निरीक्षण किया था। इस मौके पर एआरएम गौतम कुमार अनुपस्थित मिले थे। निरीक्षण के दौरान लोड फैक्टर में बढ़ोतरी के लिए कोई प्रयास नहीं किए जाने, समीक्षाएं नहीं करने समेत अन्य कई खामियां मिली थीं। परिवहन मंत्री ने नाराजगी जताते हुए एआरएम को निलंबित करने का निर्देश दिया था। संविदा मानदेय पर रखे गए सलाहकार (संचालन) निर्मल कुमार वर्मा की वर्तमान में आवश्यकता ना होने के आधार पर उनकी...