लखनऊ, अक्टूबर 31 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाएगा। जहां यात्रियों के बैठने, टिकट काउंटर, शौचालय, पूछताछ, लगेज चेकिंग और खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही यहां पर भीड़ को कंट्रोल करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एआई बेस्ड सीसीटीवी कैमरे और सहायक कर्मी तैनात किए जाएंगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी ने बताया कि रेल मंत्री ने देश के 76 रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को मंजूरी दी है। लखनऊ मंडल के 03 स्टेशनों लखनऊ, अयोध्या धाम व वाराणसी स्टेशनों को शामिल किया गया है। होल्डिंग एरिया के माध्यम से स्टेशनों पर दीपावली, छठ व अन्य विशेष अवसरों के दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़ का प्रभावी प्रबंधन ...