देवरिया, जून 21 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गांव के ही एक मनबढ़ युवक ने एक वृद्ध व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौती निवासी विश्वनाथ यादव (90) पुत्र स्व. दलगीर यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि हमारे घर के सामने पड़ोस का ही एक युवक चारपाई लगाकर सो रहा था। शुक्रवार की तड़के सुबह हल्की बारिश होने पर घर के बाहर चारपाई पर सो रहे युवक को चारपाई हटाने को कहा तो युवक मुझे पीट दिया। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। मेरे परिवार के अन्य सभी सदस्य रिश्तेदारी में गए हुए थे। प्रभारी कोतवाल धर्मेद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...