फतेहपुर, जुलाई 24 -- फतेहपुर। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत बयां कर रहा है। वायरल वीडियो में एक गंभीर रुप से झुलसे युवक को परिजन चारपाई पर लिटाकर ट्रामा सेंटर तक लेकर आते नजर आ रहे हैं। हालांकि आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि युवक को घर पर बिजली का झटका लग गया था, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, लेकिन ट्रॉमा सेंटर में उन्हें स्ट्रेचर नहीं मिला। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जिला अस्पताल के गेट से एक चारपाई में मरीज को ट्रामा सेंटर लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घायल को परिजन एक पिकअप से चारपाई सहित ही घर से लेकर आये थे। ट्रामा सेंटर पहुंच एक तीमारदार स्ट्रेचर लेने गया। लेकिन उसे स्ट्र...