गौरीगंज, दिसम्बर 27 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के साईगंज चौराहा के पास शनिवार की सुबह 10 बजे चारपहिया वाहन ने पीछे से साइकिल में टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार वृद्ध घायल हो गया। जिसका इलाज सीएचसी में हुआ। जानकारी के अनुसार सेवरा गांव निवासी नईम (65) प्रतिदिन की तरह साइकिल से साईगंज चौराहा स्थित होटल पर चाय पीने जा रहे थे। इसी दौरान इन्हौंना की ओर से शुकुल बाजार की तरफ आ रहे एक चारपहिया वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही वृद्ध सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायल वृद्ध को सीएचसी पहुंचाया। जहां उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे घर भेज दिया। एसओ विवेक वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...