गिरडीह, मई 1 -- गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा किरण पब्लिक स्कूल के पास चारपहिया ने एक वृद्ध को धक्का मार दिया। धक्का मारने के बाद चालक चारपहिया को लेकर फरार हो गया। हालांकि बाद में उसे मुफस्सिल पुलिस ने पकड़ लिया। जिस वृद्ध को धक्का लगा है वह कोलडीहा का रहनेवाला है। घायल वृद्ध के नाम का पता नहीं चल पाया है। धक्का मारनेवाले चारपहिया को पकड़ने के बाद मुफस्सिल पुलिस ने उसे नगर पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता को लेकर बातचीत चल रहा है। नगर पुलिस का कहना है कि अभी इस संबंध में कोई आवेदन या शिकायत नहीं मिला है। हालांकि हादसे में एक वृद्ध के घायल होने की खबर मिलने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...