बागेश्वर, जून 30 -- चारधाम यात्रा से लौटने के बाद फिजिशिश्न डॉ. चंद्रमोहन सिंह भैसोड़ा ने जिला अस्पताल में सेवा शुरू कर दी है। जिला अस्पताल में एकमात्र फिजिशियन डॉ. भैसोड़ा की तैतानी है। गत दिनों उन्हें चार धाम यात्रा में सेवा के लिए भेज दिया था। उनके जाने से जिले में स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गई। अब डॉक्टर चार यात्रा से लौट आए हैं। सोमवार को उन्होंने अस्पताल में बैठकर मरीजों को देखा। उनके आने से पटरी से उतरी व्यवस्था के पटरी पर आने की उम्मीद जगने लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...