देहरादून, जुलाई 9 -- ग्रामीण विकास समिति की बैठक में अध्यक्ष कुंवर सिंह ने मानसून सीजन में चारधाम यात्रा को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चारधाम समेत सभी धार्मिक यात्राओं पर तत्काल रोक लगा दी जानी चाहिए। पहाड़ों में गाड़-गदेरे और नदियां उफान पर हैं, कई जगह सड़कें बाधित हो रही हैं, जिस कारण यात्री फंस रहे हैं, ऐसे में यात्रा करना सुरक्षित नहीं हैं, उन्होंने सरकार से जल्द ही यात्रा पर रोक लगाने की मांग की है। इस मौके पर विजय प्रसाद भट्टाराई, गोविंद, मनीष पाल, विराट, मेघ्ज्ञा, रीना, अनुप्रिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...