रिषिकेष, अप्रैल 4 -- यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की बैठक शुक्रवार को होगी। जिसमें चारधाम यात्रा की प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के निजी सचिव एके श्रीवास्तव ने बताया कि पांच अप्रैल को रोडवेज बस स्टैंड ऋषिकेश समीप बने यात्रा प्रशासन एवं नियंत्रण संगठन यात्रा ट्रांजिट कैंप सभागार में बैठक होगी। इससे पूर्व में भी पांच फरवरी को बैठक हुई थी। कहा कि सभी अधिकारियों से यथासमय बैठक में उपस्थित होने तथा पिछली यात्रा बैठक के बाद की प्रगति आख्या की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने कहा कि इस बार अभी तक 12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा लिया है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि बैठक में पुलिस महानि...