विकासनगर, मई 23 -- जम्मू से परिजनों के साथ चारधाम यात्रा के लिए आया एक बुजुर्ग हरबर्टपुर बस अड्डे से लापता हो गया। परिजनों की सूचना पर हरबर्टपुर पुलिस ने बुजुर्ग की खोजबीन शुरू कर दी है। फिलहाल बुजुर्ग के बारे में कोई पता नहीं लग पाया है। हरबर्टपुर चौकी इंचार्ज सनोज कुमार ने बताया कि 83 वर्षीय ठाकुरदास निवासी जम्मू परिजनों के साथ चारधाम यात्रा के लिए आए थे। करीब 12 बजे वह हरबर्टपुर से परिजनों से बिछुड़ गया। परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की। लेकिन कोई पता नहीं चला। बताया कि परिजनों ने चौकी में शिकायत की है। जिसके बाद लापता बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया है। तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...