हरिद्वार, सितम्बर 30 -- हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन ने मंगलवार को मुखिया गली में बैठक कर सरकार से चारधाम यात्रा का पंजीकरण बंद करने की मांग की। बैठक में अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों का असर चारधाम यात्रा पर पड़ा है। वर्तमान में यात्रियों से संख्या घट गई है। पंजीकरण प्रक्रिया से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। कहा कि सरकार को जल्द पंजीकरण व्यवस्था बंद करना चाहिए। पंजीकरण बंद नही किए गए तो ट्रेवल कारोबारी आंदोलन करेंगे। एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा कि सरकार को यात्रा को लेकर ठोस नीति बनानी चाहिए। सरकार को चारधाम यात्रा के लिए वाहनों की रेट लिस्ट तय करनी चाहिए। कहा कि कुछ लोग यात्रा सीजन में वाहनों की जमा खोरी कर यात्रियों व स्थानीय ट्रेवल एजेंसियों से दोगुना से तीन गुना तक दाम वसूलते हैं।

हिंदी हिन्...