रिषिकेष, सितम्बर 6 -- मौसम खुलने के बाद शनिवार से शुरू हुई चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। पंजीकरण के लिए चारधाम ट्रांजिट केंद्र में पसरा सन्नाटा भी टूट गया है शनिवार को ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप में बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए 1,718 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। चार से पांच दिन बाद जाने वाले यात्रियों का ही पंजीकरण किया जा रहा है। इसमें भी यात्रा प्रशासन संगठन की ओर से इन दोनों धामों के लिए खुद के रिस्क पर यात्रा का वचन लिखित में लिया जा रहा है। वहीं, शनिवार को चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में उड़ीसा, महराष्ट्र, मध्य प्रदेश और आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों के यात्रियों के जत्थों की भीड़ रही। यात्रियों ने धामों के लिए पंजीकरण क...