रिषिकेष, मई 19 -- चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में गजब उत्साह दिख रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए ऋषिकेश में काउंटरों पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ जुटनी शुरू हो जा रही है। शाम तक काउंटरों पर कतारों में यात्री पंजीकरण के लिए उमड़ रहे हैं। सोमवार को चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में धामों के लिए 8,200 यात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया। इसमें हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश आदि राज्यों के यात्री शामिल थे। विदेशी नागरिकों ने भी धामों के दर्शन को पंजीकरण कराया। यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग भी की गई। स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सकों ने यात्रियों को आवश्यक परामर्श और यात्रा के दौरान सावधानियों से संबंधित अहम जानकारियां भी दी। संयुक्त निदेशक पर्यटन वाईके गंगावार न...