रिषिकेष, सितम्बर 8 -- चारधाम यात्रा फिर से शुरू होने पर ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ जुटने लगी है। सोमवार को भी 442 यात्रियों ने पंजीकरण कराया। इसमें बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए तत्काल रजिस्ट्रेशन दिया गया। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए पंजीकरण तो किया जा रहा है, मगर मार्गों की स्थिति के अनुसार ही इन धामों की यात्रा करने की सलाह भी दी जा रही है। यात्रा प्रशासन संगठन के ओएसडी डॉ. प्रजापति नौटियाल ने बताया कि सोमवार को ऋषिकेश के चारधाम ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में 442 तीर्थयात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इनमें महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के यात्री शामिल थे। श्रीहेमकुंड साहिब के लिए भी 46 यात्रियों का रजिस्ट्रेश किया गया है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा करने से ...