दरभंगा, दिसम्बर 13 -- बहेड़ी। अंचल क्षेत्र के हावीडीह मौजा स्थित हावीडीह गांव में बिहार सरकार की भूमी पर हो रहे चारदीवारी निर्माण पर शुक्रवार को अंचलाधिकारी धनश्री बाला ने स्थल पर पहुंच कर रोक लगाई। बता दें कि उक्त भूमि पर हो रहे चारदीवारी निर्माण के विरुद्ध इसी गांव के अंजन झा सहित चौदह लोगों ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया था। इन लोगों ने बताया था कि इसी भूमि होकर उन लोगों को मुख्य सड़क तक जाने का एक मात्र रास्ता है, जिसे कुछ ग्रामीणों द्वारा राजनितिक द्वेष के कारण घेराबंदी कर दी गई है। जिससे उन लोगों को घर से मुख्य सड़क तक जाने में काफी कठिनाइयां हो रही है। कार्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास आज बेनीपुर। प्रखंड परिसर बेनीपुर में 13 दिसंबर को प्रखंड सह अंचल कार्यालय निर्माण के लिए आधारशिला रखी जाएगी। बीडीओ प्रवीण कुमार गुरुवार को जानकारी दी।...