किशनगंज, मार्च 10 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के तेघरिया बालू बस्ती में रविवार को एक दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार चाय नाश्ते की दुकान में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई।वही स्थानीय लोगों द्वारा ही आग पर काबू पा लिया गया।दुकान बंद था।आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख कर दुकानदार को सूचित किया। जिसके बाद जब तक दुकानदार ने दुकान का शटर खोला तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के फ्रिज में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...