हरिद्वार, नवम्बर 26 -- हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक ने चाय विक्रेता पर ईंट से हमला कर दिया। विवाद तब शुरू हुआ जब दुकानदार ने आरोपी को बिना पूछे सामान उठाने से रोका। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में ग्राम गोविंदगढ़ निवासी ओम सिंह ने बताया कि वे पीठ पुलिया, जगजीतपुर के पास डिवाइन लाइट स्कूल के समीप चाय की दुकान चलाते हैं। रविवार शाम करीब 7:30 बजे कौशल पांडे नाम का युवक दुकान पर पहुंचा और मनमर्जी से सामान उठाने लगा। ओम सिंह ने इसका विरोध किया और चेतावनी दी कि वह पहले भी सामान लेकर जा चुका है, इसलिए दोबारा ऐसा न करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...