प्रयागराज, अगस्त 12 -- बमरौली में सोमवार की देर रात चाय विक्रेता ने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे के अंदर पंखे के सहारे फांसी पर शव लटका मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने शव का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। ग्लास फैक्टरी बमरौली निवासी रामकृपाल निषाद के तीन बेटों में सबसे छोटा 28 वर्षीय रवि निषाद चाय की दुकान चलाता था। रवि सोमवार की रात दुकान बंद करने के बाद घर लौटा और अपने कमरे में चला गया। देर रात कमरे के अंदर फांसी लगा ली। परिजनों को जानकारी हुई, तो होश उड़ गए। आनन-फानन में फंदे से नीचे उतारकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चर्चा है कि भाभी से विवाद के बाद रवि ने आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह...