देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। सारवां थाना क्षेत्र के पहरीडीह गांव में शनिवार शाम चाय बनाने के दौरान 40 वर्षीय युवक आग से गंभीर रूप से झुलस गया। परिवारवालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने मामले की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस को दे दी है। घटना के संबंध में पीड़ित युवक नरेश ठाकुर ने बताया कि वह घर में अकेला था। चाय बनाने के लिए किचन गया। जैसे ही लाइटर से गैस चूल्हा जलाने का प्रयास किया आग फैल गई। जिससे झुलस गए। जानकारी आसपास के लोगों को होते ही मौके पर पहुंच गैस सिलेंडर बाहर निकाल बुझायी । मामले की जानकारी परिवारवालों को दे दी गई। सूचना पर पत्नी भाई व अन्य लोग घर पहुंचे। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...