गोंडा, मार्च 21 -- वजीरगंज (गोंडा), संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरहापारा में कुंदन तिवारी के फूस के घर में अचानक आग लग गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। गनीमत रही कि उसके आसपास कोई दूसरा फूस का घर नहीं था। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित कुंदन तिवारी ने बताया कि चाय बनाते समय यह घटना घटी। ग्राम प्रधान अवधेश गोस्वामी ने लेखपाल कृष्ण कुमार वर्मा व कानूनगो परसुराम मिश्रा को आग लगने की सूचना दी। वहीं एसओ अभय सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस बल भेजकर जांच कराई गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...