बस्ती, नवम्बर 21 -- बस्ती। शहर कोतवाली के बरगदवा बड़ेवन में मारपीट व तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। घटनाक्रम से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कोतवाली के गांधीनगर निवासी फारूख अहमद ने तहरीर देकर बताया है कि वह और उनके मित्र जाहिद खान बगरदवा स्थित एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। आरोप है कि तभी अचानक विपक्षी वहां पहुंचे और अपशब्द कहते हुए उन्हें मारने-पीटने लगे। मोबाइल भी तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। बीच-बचाव में आए दोस्त जाहिद खान को भी मारापीटा। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अतुल पांडेय निवासी अम्बेडकर पार्क मड़व...