बेगुसराय, नवम्बर 9 -- खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम चुनाव की मतगणना की तिथि नज़दीक आते ही प्रखंड क्षेत्र के खोदावन्दपुर, तारा, फफौत, दौलतपुर सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थित चाय-पान की दुकानों पर जीत-हार की चर्चा का बाज़ार गर्म है। कई प्रमुख राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने हिसाब से समीकरण बैठा कर अपनी पार्टी के उम्मीदवार की जीत के दावे करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, आमजन पार्टी कार्यकर्ताओं की लच्छेदार बातों व वोट के गणितीय समीकरण को सुनकर मजे ले रहे हैं। कुछ लोग बदलाव की बयार चलने की बात कह रहे हैं। अब सभी लोगों की निगाह 14 नवम्बर को होनेवाली मतगणना पर टिकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...