पटना, मार्च 18 -- राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की नौकरी के बदले में जमीन लिखवाने के केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से लगातार पूछताछ कर रही है। पटना में ईडी के दफ्तर में राबड़ी और उनके पूर्व मंत्री बेटे तेज प्रताप मंगलवार की सुबह पहुंचे थे और दोनों से एक ही छत के नीचे अलग-अलग कमरों में पूछताछ चल रही है। तेज प्रताप यादव से क्या पूछा गया है, ये अभी साफ नहीं हुआ है लेकिन राबड़ी देवी से अब तक ईडी के अफसरों ने चाय और पानी पूछने के अलावा सात सीधे सवाल किए हैं। अभी राबड़ी और तेज प्रताप को लंच के लिए ब्रेक दिया गया है। दोनों को भोजन कराने के लिए सांसद मीसा भारती गई हैं। ईडी ने लालू यादव ...