साहिबगंज, जून 28 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ के एक चाय दुकान से हज़ारों रुपए की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार तीनपहाड़ बसस्टैंड के समीप मो. वसीम के चाय दुकान में चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार, बीते दिनों उसने पोस्ट ऑफिस से निकाले गए लगभग पचास हज़ार रुपए सुरक्षित समझ दुकान में रखा था और शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए। वही अगले दिन शनिवार की सुबह आकर देखा तो दुकान की सामने की बांस बत्ती से बनी टाटी कुछ टूटी हुई थी और दुकान में रखे रुपए गायब थे। इस मामले को लेकर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में जुटे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...