गोपालगंज, नवम्बर 13 -- गोपालगंज। मतगणना के दिन चाय की दुकानें राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन जाती हैं। सुबह से ही लोग चाय की चुस्कियों के साथ एग्जिट पोल, शुरुआती रुझान और संभावित विजेताओं पर बहस करते दिखाई देते हैं। दुकानदार बताते हैं कि सामान्य दिनों की तुलना में इस दिन चाय की बिक्री दोगुनी से भी ज्यादा हो जाती है। कुछ दुकानदारों ने अपने यहां टीवी पर लाइव टेलीकास्ट की भी व्यवस्था की है। अतिरिक्त स्टूल और डिस्पोजल कप भी जुटा लिए हैं। आम दिनों की अपेक्षा अतिरिक्त दूध का ऑर्डर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...