बेगुसराय, नवम्बर 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। मतदान समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की चौकरी शुरू हो गयी है। चाय दुकानों, चौक-चौराहों पर जीत-हार की चर्चा गर्म है। राजनीति दलों के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित बता रहे हैं तो हार-जीत का समीकरण भी बता रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता सवर्ण वोट के साथ ही व्यवसायी वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिला मतदाता का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति रूझान होने के कारण एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं व वैदेशिक नीति को भुना कर मतदान होने की बात कर एनडीए प्रत्याशी की जीत पक्की कह रहे हैं। मतदान में महिला मतदाता की हिस्सेदारी अधिक रहने का लाभ भी उसे ही मिला। वामपंथी उम्मीदवार की जीत की उम्मीद अपने ...