बगहा, अप्रैल 22 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। नगर के मस्जिद रोड स्थित चाय दुकान के ऊपरी मंजिल पर चाय दुकानदार संतोष कुमार (40) ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली है।घटना सोमवार सुबह की है। मृतक नगर के प्रकाश नगर का निवासी था। घटना की सूचना पर परिजनो ने उसे आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में ले गए।जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन उसके शव को लेकर प्रकाशनगर स्थित घर चले गए। सूचना पर शिकारपुर पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। परिजनों से लिखित शिकायत करने को कहा गया है।घटना के हर पहलू की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि चाय दुकानदार संतोष सोमवार की सुबह अपने घर से ...