लखीसराय, फरवरी 2 -- लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक के निकट शनिवार को शराबी के द्वारा चाय दुकानदार के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैना चिकित्सक डॉ सुधांशु कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान पीड़ित के दाईं आंख के निकट सिर में नौ टांका लगाया गया है। टाउन थाना क्षेत्र के ही इंग्लिश मोहल्ला निवासी सच्चिदानंद गुप्ता के 52 वर्षीय पीड़ित पुत्र सुबोध कुमार ने बताया कि सलौनाचक गांव के शराबी युवक ने बेवजह उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...