बदायूं, मई 28 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहवाजपुर में चाय के रुपये मांगने पर एक दुकानदार युवक को दो लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला शाहबाजपुर के रहने वाले इरफान पुत्र इनायत हुसैन का मोहल्ले में ही चाय का होटल है। इरफान ने बताया कि उनके होटल पर दो भाई चाय पीने आए थे। जब उनसे चाय के पैसे मांगे गए तो उन्होंने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और लोहे की पाइप से सिर पर वार कर दिया। इस हमले में इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर भाई वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। घायल इरफान के परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया और सदर कोतवाली पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर द...