बस्ती, जुलाई 17 -- बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के औड़जंगल टोला मेहरवानपुर गांव में दुकान में घुसकर चोर ने रुपया व मोबाइल चुरा लिया है। इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र के औड़जंगल टोला मेहरबानपुर गांव निवासी बच्चूलाल का कहना है कि वह जहलीपुर चौराहे पर निजी मकान में चाय की दुकान चलाते है। मंगलवार की रात दुकान बंद कर छत पर सोने चले गए। इसी रात में अज्ञात चोर ने जीना के रास्ते घुसकर चोर ने गुल्लक में रखा करीब छह हजार, बैग में रखा आठ हजार व मोबाइल चुरा लिया है। वहीं पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...