महाराजगंज, मई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई क्षेत्र के इलाहावास के टोला श्रीनगर में एक चाय की दुकान में आग लगने से पूरी दुकान जलकर राख हो गयी है। चुन्नीलाल वर्मा गांव के बाहर झोपड़ी में चाय के दुकान खोला है। इस दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश किए, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने से दुकान में रखा सामान व सिलेंडर समेत बर्तन जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...