रुडकी, मार्च 2 -- पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली की चाय की दुकान पर एक युवक शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े हुए युवक का चालान कर दिया। बीती शाम पुलिस का क्षेत्र में गश्त अभियान चल रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक चाय की दुकान पर शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। जिसकी सूचना पर भगवानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 45 देशी शराब के पव्वे बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अर्जुन कुमार निवासी जहाजगढ़ बताया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया। भगवानपुर थाना पर प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि अवैध शराब के साथ पकड़...