लखनऊ, जुलाई 10 -- राजाजीपुरम में जलालपुर क्रासिंग के पास मंगलवार रात एक चाय की दुकान पर 12वीं के छात्र मोहम्मद यूनुस पर उसके पूर्व सपहाठियों ने गलीगलौज के बाद चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ प्रहार कर भाग निकले। तालकटोरा पुलिस ने एक आरोपित शुभम को हिरासत में ले लिया है। यूनुस के चाचा सूफियान के मुताबिक भतीजा शाम को क्रासिंग के पास चाय की एक दुकान पर था। तभी परिचित शुभम, शोभित, किशन व अन्य लोग आए और गालीगलौज करने लगे। विरोध पर उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे बताया कि शुभम से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। बाइक से टक्कर मारने के विरोध पर चाकू से हमला लखनऊ। शहीदपथ किनारे बिजनौर मकदूमपुर में रहने वाले मुनेश्वर की बाइक में ई-रिक्श...