पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के लाल रोड पर मोहल्ला बशीर खां में स्थित एक चाय की दुकान पर रात के समय लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। रात करीब 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के ही मोहल्ला तकिया निवासी दो युवक चाय पीने के लिए आए। वहां किसी बात को लेकर उनमे कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों युवकों में सड़क पर ही जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक युवक के सिर में चोट लग गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीचबचाव करने का प्रयास किया लेकिन मारपीट करने वाले युवक नहीं माने। बमुश्किल समझाबुझाकर दोनों युवकों को वहां से हटाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...