संभल, जून 15 -- बदायूं रोड पर शुक्रवार की शाम चाय दुकानदार ने दूसरे समुदाय द्वारा फायरिंग होने की सूचना पुलिस को दी थी। जांच के दौरान फायरिंग की सूचना झूठी पाई गई। हालांकि पुलिस मारपीट होने का दावा कर रही है। झूठी सूचना देने और शहर को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरेाप में शनिवार को पुलिस ने चाय की दुकान व एक होटल पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। साथ ही पुलिस की ओर से दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जारई गेट बड़ी मस्जिद निवासी शान मोहम्मद की बदायूं रोड पर चाय की दुकान है। शान मोहम्मद ने शुक्रवार की शाम पुलिस को दुकान पर उसके व भाई के ऊपर दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा फायरिंग किए जाने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली और जांच पड़ताल की। तो मामला झूठा निकला। शनिवार की दोपहर दो बजे बनियाठेर पुलिस, पीएससी,...