कौशाम्बी, मार्च 7 -- सीएचसी चायल में शुक्रवार को सातवां जन औषधि दिवस मनाया गया। इसमें मरीजों और कर्मचारियों को जन औषधि केंद्र की जानकारी दी गई। सीएचसी अधीक्षक डा.मुक्तेश द्विवेदी ने लोगों से जन औषधि का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया। अधीक्षक डा.मुक्तेश द्विवेदी ने बताया कि देशवासियों में जेनरिक दवाओं के प्रति जागरूकता और विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से सात मार्च को देश भर में जन औषधि दिवस मनाया जाता है। यह दिन प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना की उपलब्धियों को मनाने का भी दिन है। केंद्र सरकार द्वारा नवंबर 2016 को घोषित प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना में सरकार की तरफ से उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दवाइयां बाजार मूल्य से कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है। जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलती ...