कौशाम्बी, अप्रैल 24 -- नगर पंचायत चायल कार्यालय में गुरुवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर सभासदों को पिछली कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई। इसके बाद सभासदों से प्रस्ताव लेकर 2.70 करोड़ रुपये की कार्य योजना पास की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष अमर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के कार्ययोजना के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कार्यसमिति सदस्य अंशुल केशरवानी ने कस्बे के वार्डो में छूटे हुए जगहों पर विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर, पेयजल पाइप लाइन बिछाने की आदि की मांग की। वार्ड नंबर दो नईम मिंया का पूरा की सभासद गुड्डी देवी ने प्रस्ताव रखा कि चायल-मनौरी मार्ग से लखन लाल के घर तक इंटरलाकिंग व नाली निर्माण, सियाराम के घर से हरि के घर तक उच्चीकरण एवं इंटरलाकिंग मरम्मतीकरण की स्वीकृति प्रदान किया जाए। वा...