कौशाम्बी, मई 30 -- चायल तहसील के गिरिया खालसा निवासी एक वृद्ध शुक्रवार की दोपहर विकास भवन परिसर में भटकता मिला। किसी काम से विकास भवन आए वृद्धाश्रम प्रबंधक की नजर पड़ी तो दोनों पैरों से विकलांग वृद्ध को ओसा स्थित वृद्धाश्रम ले गए और अवस्थापित कराया। गिरिया खालसा निवासी 80 वर्षीय विकलांग हरीराम मिश्र की माने तो उन्होंने 16 वर्ष की उम्र में घर छोड़ दिया था। इसके बाद वह मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रांतों में स्थित आश्रमों में रहकर गुजर-बसर कर रहे थे। जीवन के अंतिम पड़ाव में उन्हें अपने घर की याद आई तो वह पिछले दिनों गांव आये। गांव आने के बाद पता चला कि उनके परिवार के लोग कई वर्ष पहले सब कुछ बेंचकर बाहर चले गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...