प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपल गांव में रविवार को चायल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया। सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल सोनू कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के पीछे जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर बताया जा रहा है। आरोप है कि माफिया अतीक के करीबियों ने हमला किया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कौशाम्बी के कोइलहा गांव निवासी सोनू कुमार की एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपल गांव में जमीन है। जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि कुछ लोग रविवार को जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करा रहे थे। इसकी जानकारी होने पर सोनू कुमार ने पुलिस को शिकायत की, लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची। सोनू कुमार जब जमी...