प्रयागराज, मार्च 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। चायनीज मांझा के इस्तेमाल से स्टाफ नर्स के घायल होने के बाद जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि चायनीज मंझे का निर्माण, भंडारण, बिक्री व उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके लिए अभियान चलाकर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने आम नागरिकों से अपील भी की है कि इसका इस्तेमाल न करें और सड़क पर चलते वक्त कुछ सावधानी भी बरतें, जिससे ऐसी घटना फिर न हो सके। चाइनीज मांझा एल्युमिना व लेड जैसे खतरनाक रसायन से निर्मित होने और प्लास्टिक जैसे खिंचाव और धार की वजह से घातक और खतरनाक होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...