चम्पावत, अगस्त 4 -- लोहाघाट। बाराकोट ब्लॉक के चामी चौमेल में आज से पांच दिवसीय अषाढी महोत्सव का शुभारंभ होगा। महोत्सव का शुभारंभ सुबह 11 बजे दिल्ली के क्राइम ब्रांच आफिसर्स त्रिलोक सिंह बिष्ट करेंगे। महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह महर ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले महोत्सव में गांव की महिलाएं चामी गांव से महोत्सव स्थल तक कलश यात्रा निकालेंगी। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शैक्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस मौके पर प्रकाश सिंह महर, कुंदन सिंह, विजय सिंह, रमेश सिंह, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सतीश कुमार, ललित सिंह, भगवान सिंह महर, महेश पाठक, नवीन पाठक, संजय पाठक, तनुजा, बबीता देवी, कमला देवी, पुष्पा देवी तैयारी में जुटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...